भुवनेश्वर. Fani तूफान ने ओडिसा पर जो कहर बरपाया था, उसका असर आज भी दिखाई पड़ रहा है. पुरी के अलावा समुद्र तट से लगे हिस्सों में बिजली के तार टूटने और खंभों के धराशाई होने से विद्युत व्यवस्था अब तक अस्त-व्यस्त है. ऐसे वक्त में ओडिसा के विद्युत विभाग की मदद करने तेलंगाना के हजार बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे हैं.
ओडिसा सरकार की अपील पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुख्य सचिव एसके जोशी और तेलंगाना ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डी प्रभाकर राव को जरूरी मदद के लिए निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक हजार कर्मचारी मंगलवार की रात को ओडिसा के लिए रवाना हो गए हैं. तेलंगाना के अलावा पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश ने भी एक दिन पहले ही 2000 से अधिक कर्मचारी चक्रवात प्रभावित ओडिसा की मदद के लिए भेजे थे.
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर कहा कि एक अच्छे पड़ोसी राज्य होने का दायित्व निभाते हुए ओडिसा को सामान्य स्थिति में वापस लाने के लिए आंध्रप्रदेश हर संभव मदद कर रहा है. 2055 कर्मचारियों, शिफ्ट ऑपरेटर और विद्युत विभाग के कर्मचारी तेज गति से सेवा को बहाल करने के लिए लगाए गए हैं. वहीं केंद्र सरकार ने Fani चक्रवात से प्रभावित ओडिसा में बिजली के साथ दूरसंचार व्यवस्था को सामान्य करने के लिए कदम बढ़ाते हुए एक हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त राहत राशि जारी की है.