Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नगरकुर्नूल (Nagarkurnool) SLBC सुरंग हादसे में फंसे 8 मजदूरों को बचाने 16 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रविवार (9 मार्च) को बचाव दल ने सुरंग के अंदर एक शव बरामद किया है. शव मशीन के अंदर फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए मशीन को काटा जा रहा है. वहीं अब सरकार ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रोबोट को तैनात करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) 11 मार्च को एक बार फिर सुरंग का दौरा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे.

तेलंगाना नगरकुर्नूल एसएलबीसी सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को टनल के अंदर फंसे हुए 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन बचाव दल को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. इस बीच रेस्क्यू टीम को सुरंग के अंदर एक शव मिला है. फिलहाल शव मशीन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने कोशिश की जा रही है.
GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती
तेलंगाना सरकार ने अब मजदूरों को बाहर निकालने (जिंदा या मुर्दा) के लिए रोबोट का सहारा लेने का फैसला किया है. इससे पहले केरल पुलिस के शव खोजने वाले विशेष प्रशिक्षित कुत्तों को भी बचाव अभियान में शामिल किया गया था. इन कैडेवर डॉग्स को विशेष रूप से लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.
16 दिन से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
22 फरवरी को हुए हादसे के बाद से एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियां युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में जुटी हैं. सुरंग में टनल बोरिंग मशीन से रास्ता बनाने का काम जारी है. टनल में फंसे 8 श्रमिकों को बचाने अभियान जारी है. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब तक की सभी कोशिशे नाकाम साबित हुई हैं.
गिग वर्कर्स को तोहफा देने की तैयारी में सरकार, समिति का किया गठन, जानें कब लागू होगी ये योजना
रोबोट की होगी तैनाती
तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सुंरग में रोबोट तैनात करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार रोबोट विशेषज्ञों की सेवाओं का इस्तेमाल करेगी. इसके लिए सरकार करीब 4 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक