नई दिल्ली। महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को अब टेलीकॉम कंपनियां भी झटका देने जा रही है। 1 अप्रैल से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट यूज करना महंगा होने जा रहा है। टेलीकॉम कंपनियां अपनी दरों में वृद्धि करने जा रही हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां अपना रेवन्यू बढ़ाने के लिए एक बार फिर से अपना टैरिफ महंगा कर सकती हैं। दरों में कितनी वृद्धि होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

आपको बता दें टेलीकॉम कंपनियों पर एजीआर का 1.69 लाख करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें 15 टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक 30,254 करोड़ रुपये ही चुकाए हैं। वोडाफोन आइडिया पर 50399 करोड़ रुपये, एयरटेल पर करीब 25,976 करोड़ रुपये और टाटा टेलीसर्विसेज पर करीब 16,798 करोड़ रुपये का बकाया है।