रायपुर. चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कई मामलों को लेकर वार-पलटवार का दौर चल रहा है.  इस चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की राजनीति ने अब रफ़्तार पकड़ ली है. फ़िलहाल आज बात करते हैं भाजपा और कांग्रेस प्रवक्ताओं के बीच टेलीफोनिक जंग की. दोनों नेताओं की जुबानी जंग सड़क और सोशल मीडिया में उतरने के बाद अब थानों में तमाशा करने लगी है. दोनों प्रवक्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ गिरफ़्तारी की मांग की है.

पहले भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने आजाद चौक थाने में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के खिलाफ जाति सूचक गाली देने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले ने अब और तुल पकड़ ली है जबकि कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भी पुलिस अधीक्षक को गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है. साथ ही विकास तिवारी ने अपने जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग भी की है.

दरअसल ये टेलीफोनिक जंग इसलिए शुरू हुई जब निगम द्वारा अवैध कब्जों पर तोड़फोड़ हो रही थी. निगम की कार्रवाई के दौरान जब भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने तंज कसते हुए कहा कि यह घर कांग्रेस नेता विकास तिवारी का घर है, इसे भी तोड़ दीजिये. यह बात किसी ने विकास तिवारी को बता दी. उसके बाद दोनों के बीच टेलीफोनिक जंग शुरू हो गया.

सुनिए ऑडियो…