रायपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के नाम खुला पत्र जारी किया है. इस पत्र में जवाब मांगा है कि वे अब यह बताएं कि वह कौन सा पंजा था, जो दिल्ली से चलने वाले एक रुपए को गांवों तक पहुंचने के बीच पन्द्रह पैसा बना देता था।
शिवरतन शर्मा ने भूपेश बघेल से कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अरबों रुपए की सौगात दे रहे थे, तब आप विकास विरोध का काला झंडा लेकर घूमने में व्यस्त थे। इसलिए अब यह बता दें कि कांग्रेस के राज में जनता के लिए दिल्ली से निकलने वाला सोलह आना, आपके गांव तक पहुंचते-पहुंचते सवा दो आने में कैसे बदल जाता था। बीच में आप लोग पौने चौदह आने कहां दबा देते थे?
भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने पीसीसी चीफ से पूछा है कि अब दिल्ली से निकलने वाले एक रुपए के पूरे के पूरे सौ पैसे जब अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं, तब आप लोगों को पीड़ा किस बात की हो रही है? उन्होंने कहा कि आप तो खुद को किसानों का हमदर्द मानते हैं, तब बता दें कि कांग्रेस के राज में किसानों को यूरिया के लिए लाठी क्यों पड़ी? उसे फसल चौपट होने पर नुकसान क्यों नहीं मिल पाता था? वह अपनी उपज बिचौलियों को औने-पौने दामों में बेचकर कर्ज से क्यों लदता जा रहा था, आप उसकी हालत पर तरस क्यों नहीं खा रहे थे?
शिवरतन शर्मा ने पीसीसी प्रमुख से पूछा है कि आप लोग किसान का धान पानी में डुबो-डुबो कर क्यों देखते थे? उसकी फसल की वाजिब कीमत क्यों नहीं दिलाते थे? बोनस क्यों नहीं देते थे? किसान को मजदूर बनने पर, पलायन करने पर और कर्ज में सिर तक डूबकर खुदकुशी करने पर क्यों मजबूर कर रखा था? उन्होंने यह भी जवाब मांगा है कि खुद किसान होते हुए आप पर किसानों की जमीन हड़पने के मामले क्यों सामने आ गये? शिवरतन शर्मा ने कहा है कि पीसीसी प्रमुख यह भी बता दें कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों के हक में ऐसा कौन सा काम हुआ है, जिसके आधार पर कांग्रेस किसानों का हमदर्द होने का स्वांग रचती है और निरीह पशुओं की सवारी कर राजनीतिक ड्रामेबाजी करती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है प्रदेश और देश की जनता आपके क्रूर पंजे के शिकंजे से निकल चुकी है। खाली हाथ में काले झंडे पकड़कर आप कांग्रेसी शासन के काले अध्याय का स्मरण करते रहें।