Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। भारत में टीम इंडिया को हराना हमेशा आसान नहीं रहा है, लेकिन बावुमा ने अपनी कप्तानी में यह चुनौती सफलता से निभाई है। यदि साउथ अफ्रीका 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाला दूसरा और अंतिम टेस्ट जीत जाती है, तो केवल सीरीज पर कब्जा नहीं होगा, बल्कि 148 साल के क्रिकेट इतिहास में टेम्बा दुनिया के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने अपनी पहली हार से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।
कोलकाता टेस्ट में भारत को मिली हार
सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जहां टीम इंडिया को आखिरी पारी में 124 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन पूरी टीम सिर्फ 94 रन ही बना सकी और 30 रन से मैच हार गई। इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा ही एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अर्धशतक बनाया, जो टीम की जीत की नींव साबित हुआ।
टेम्बा की कप्तानी में अब तक अनबिटन रिकॉर्ड
टेम्बा बावुमा के नाम अब तक टेस्ट कप्तानी में एक भी हार नहीं है। उन्होंने 11 मैचों में टीम की कमान संभाली, जिसमें 10 में जीत और 1 ड्रॉ शामिल है। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर जब साउथ अफ्रीका हार गई थी, तो उस समय कप्तान एडन मारक्रम थे।
गुवाहाटी टेस्ट में बन सकते हैं नए रिकॉर्ड
यदि गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका जीत जाती है, तो बावुमा माइक ब्रियरली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। माइक ब्रियरली इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए अपनी पहली हार से पहले 10 टेस्ट मैच जीत चुके थे। टेम्बा फिलहाल इसी रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं। जीत के साथ वह नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
साल 2000 के बाद साउथ अफ्रीका के पास होगा क्लीन स्वीप का मौका
इतना ही नहीं, अगर साउथ अफ्रीका यह टेस्ट जीतती है तो यह साल 2000 के बाद पहली बार होगा जब भारत में टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका पूरी टेस्ट सीरीज में विजेता बनेगी। पिछली बार साल 2000 में हैंसी क्रोनिये की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
टेम्बा बावुमा अब केवल एक जीत से न केवल टीम की जीत सुनिश्चित करेंगे, बल्कि खुद के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अमिट जगह भी सुनिश्चित कर सकते हैं। गुवाहाटी टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टेम्बा के इस कीर्तिमान पर टिकी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

