नई दिल्ली . राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को दिन भर धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, सर्द हवाओं के चलते ठंड का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का अनुमान, अगले दो दिन भी सर्द हवाओं के चलते सर्दी बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री कम है। मंगेशपुर इलाका सबसे ठंडा रहा। यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 18 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया। दिन में उत्तर-पश्चिम दिशाओं से 12 से 16 किमी प्रति घंटे से तेज हवा चली। ठंडी हवा के कारण सुबह का तापमान में पांच डिग्री के करीब गिरावट हुई। बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय धुंध छाया रहेगा।
मौसम विभाग का अनुमान, बुधवार और गुरुवार को हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है. उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली यह हवा अपने साथ हिमपात वाले हिस्सों की ठंड लेकर आएगी. इसके चलते सर्दी का असर बना रहेगा. आठ फरवरी के बाद हवा की रफ्तार कम होगी और तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा होगा. नौ फरवरी को अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी
दिल्ली एयरपोर्ट से मंगलवार को कोहरे के कारण 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी. इनमें 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ान जबकि 80 घरेलू उड़ान शामिल हैं. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि कई विमानों ने तीन से चार घंटे की देरी से उड़ान भरी. वहीं, दिल्ली आने वाली रेलगाड़ियों पर भी इसका देखने को मिला. मंगलवार को 40 से ज्यादा रेलगाड़ियां स्टेशनों पर देरी से पहुंचीं. लगभग 12 गाड़ियां देरी से दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से रवाना हुई.
मध्यम श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषक कणों का बिखराव तेज से हो रहा है. इसके चलते हवा में मौजूद प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी के साथ 141 अंकों पर रहा.