Bihar Weather Update: बिहार के तापमान में दिन-ब-दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 दिसंबर के बाद कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया जा सकता है. वहीं, दिसंबर शुरू होते ही यहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. राज्य का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
ठंड का स्तर बढ़ेगा
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 3 दिसंबर के बाद कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल 3, 4 और 5 दिसंबर तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि आने वाले 48 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि 4 दिसंबर से सर्द हवाएं चलने के आसार हैं. इसके अलावा 2 से 3 दिन बाद मौसम में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का स्तर बढ़ेगा.
पछुआ हवा की बढ़ेगी रफ्तार
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में ही राज्य का तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि अभी तापमान में 3 डिग्री तक ही गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. साथ ही बिहार के कई जिलों में कुहासे का दायरा बढ़ेगा. पूरे उत्तर भारत में 120 नॉट की जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं. इसके प्रभाव से बिहार में पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जज बनी औरंगाबाद की बेटी निश्चया, बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में मिली सफलता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें