नई दिल्ली . राजधानी में तीन दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. दो दिनों तक अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बाद बुधवार को चार डिग्री तापमान बढ़ गया. इसके बावजूद मौसम में ठंडक बनी है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. फिलहाल सुबह और शाम ठंडक बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंडक बढ़ेगी. वहीं, 22 अक्तूबर को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.

हवा की रफ्तार अभी कम मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को चार डिग्री की गिरावट के साथ 30.5 डिग्री पर पहुंचा था. मंगलवार को चार डिग्री और गिरावट आई और अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया था. बुधवार को चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा की रफ्तार आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रही.

न्यू मोती बाग क्षेत्र की हवा सबसे खराब

राजधानी में बुधवार को प्रदूषण बढ़ गया. न्यू मोती बाग इलाका सबसे प्रदूषित रहा. मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 (संतोषजनक श्रेणी) में था, वहीं बुधवार को यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया. इस स्तर की हवा मध्यम श्रेणी में आती है. चार दिनों से हवा की गुणवत्ता मध्यम एवं संतोषजनक श्रेणी में है. विशेषज्ञों का मानना है कि रविवार तक फिर हवा खराब श्रेणी में चली जाएगी. इस कारण वायु गुणवत्ता आयोग ने फिलहाल ग्रैप के पहले चरण को नहीं हटाया है.