UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में थे. लेकिन अब मौसम करवट ले रहा है. रविवार को प्रदेश में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान करके रख दिया. मौसम विभाग की मानें तो ये स्थिति आगे भी रहने वाली है. सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम हो सकता है. बारिश को लेकर विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
हालांकि आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें जरूर पड़ सकती है. रविवार और सोमवार को भारी बारिश नहीं होने से तापमान में पिछले दिनों की तुलना में हल्की फुल्की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम विभाग की मानें तो 12 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इधर पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसी क्रम में 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. 16 अगस्त को सिर्फ पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. तो पश्चिमी यूपी में बारिश होने की कोई संभावना कम है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक