Bihar Weather: सर्द पछुआ हवा के प्रवाह से पटना समेत 30 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 6.0 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जबकि राजधानी का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री गिरावट के साथ 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 6 दिनों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान 3 डिग्री की कमी आई है.

ठंड का प्रभाव  जारी 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रवाह के कारण रात्रि के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई, ऐसे में सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी इलाकों से आगे की ओर बढ़ा है. इसके कारण ठंड का प्रभाव बना रहा है.

तापमान में होगा इजाफा 

हालांकि, अब मौसम में बदलाव की संभावना है. हवा की गति में कमी आने के कारण 2 दिनों के दौरान तापमान में वृद्धि होने से ठंड का असर कम होने के आसार है. शनिवार को पटना सहित 21 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि 25.9 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा.

ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली वासियों को आपदा से मिली मुक्ति’, AAP की हार पर बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह का बड़ा बयान, कहा- अब उम्मीद है कि…