रायपुर. छत्तीसगढ़ में सूरज की किरणें आग के गोले बरसा रही है. राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान अब 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. इसी के साथ अप्रैल महीने में भीषण गर्मी ने पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 45.7 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ मुंगेली सबसे गर्म स्थान रहा. बिलासपुर में 44.6 डिग्री व रायपुर शहर का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा.


प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभागों और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में लू जैसी स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा. वहीं बस्तर संभाग में यह सामान्य अथवा सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस अधिक तक पहुंचा.जगदलपुर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा है.

कल भी लू चलेगी, बस्तर में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक विस्तारित है. प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा रही है जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा का आगमन लगातार जारी है. प्रदेश में 29 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के कई स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है.

लू से बचाव के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश
रायपुर में डीएम सौरभ कुमार ने गर्मी से बचने जिलेवासियों का सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों खासकर पंचायत और ग्रामीण विकास, नगरीय निकायों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य शासन से लू से बचाव के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. वहीं जिला प्रशासन ने लू से बचाव और इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. मनरेगा के श्रमिकों पर लू के प्रभाव से बचाने के लिए कार्यस्थल पर छाया और पेयजल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.