Bihar Weather: उत्तरी पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कम अंतर होने के कारण कनकनी का प्रभाव बना हुआ है. मौसम के बदलते तेवर के कारण शीत लहर जैसे हालात बने हुए है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 3 दिनों के दौरान मौसम में विशेष बदलाव की स्थिति नहीं है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होगी.
यलो अलर्ट जारी
राजधानी समेत अधिसंख्य भागों में सुबह के समय घना कोहरे का प्रभाव बना रहेगा, जबकि उत्तर व दक्षिण-पूर्व भागों में बहुत घना कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. पछुआ हवा की गति 10-12 किमी प्रति घंटा चलने के साथ कनकनी रहेगी.
इन शहरों में गिरा पारा
बुधवार को पटना समेत 12 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 9.0 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा दूसरे दिन भी सबसे ठंडा रहा. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 20.3 डिग्री सेल्सियस के साथ गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों को सरकार देंगी इनाम, इस नंबर पर कर सकते हैं फोन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें