पंजाब में गर्मी अपना कहर दिखा रही है। भयानक तेज धूप ने लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. हालत ऐसी है कि अब सड़के सूनी रहने लगी है। आने वाले दिनों में पंजाब की तपिश और भी बढ़ने वाली है। लू को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में लू का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राज्य में यह लू का दूसरा दौर होगा। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी। यह अवधि 16 अप्रैल से शुरू होगी और इसका असर 18 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि यह तापमान अभी भी सामान्य के करीब है।

इसके साथ ही एक बार फिर से राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लू को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें 12 बजे से बच्चों-बुजुर्गों को दोपहर के समय बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
- अपने विभाग के बजाय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर डिप्टी सीएम की नजर… अखिलेश ने ‘बीमार’ स्वास्थ्य व्यस्थाओं को लेकर ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना
- कांवड़ यात्रा को लेकर आज से दिल्ली-हरिद्वार तक बदले रूट, सफर पर जाने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान
- Bihar News: एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला
- Patna Murder : पटना में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विवाद की वजह आई सामने
- CG CRIME NEWS: टीसी मांगने पर प्राचार्य ने छात्रा को जड़ा थप्पड़