पंजाब में गर्मी अपना कहर दिखा रही है। भयानक तेज धूप ने लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. हालत ऐसी है कि अब सड़के सूनी रहने लगी है। आने वाले दिनों में पंजाब की तपिश और भी बढ़ने वाली है। लू को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में लू का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राज्य में यह लू का दूसरा दौर होगा। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी। यह अवधि 16 अप्रैल से शुरू होगी और इसका असर 18 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि यह तापमान अभी भी सामान्य के करीब है।

इसके साथ ही एक बार फिर से राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लू को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें 12 बजे से बच्चों-बुजुर्गों को दोपहर के समय बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
- बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली सूची, जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे पर जताई नाराजगी, लेकिन कहा- ‘जीतेगा NDA-बना रहेगा बिहार का सम्मान’
- Tula Sankranti 2025 : इस दिन तिल-गुड़ का दान बढ़ाएगा आत्मबल और स्वास्थ्य …
- चिराग पासवान ने IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिजनों से की मुलाकात, कहा- मैं हमारी सरकार का विश्वास लेकर आया हूं
- छत्तीसगढ़ में 32 लाख राशन कार्ड निरस्त, नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, ये काम कराने पर फिर से मिलेगा राशन…
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः आदिम जाति विभाग के प्रभारी समिति प्रबंधक 59 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार