पंजाब में गर्मी अपना कहर दिखा रही है। भयानक तेज धूप ने लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. हालत ऐसी है कि अब सड़के सूनी रहने लगी है। आने वाले दिनों में पंजाब की तपिश और भी बढ़ने वाली है। लू को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में लू का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राज्य में यह लू का दूसरा दौर होगा। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी। यह अवधि 16 अप्रैल से शुरू होगी और इसका असर 18 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि यह तापमान अभी भी सामान्य के करीब है।

इसके साथ ही एक बार फिर से राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लू को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें 12 बजे से बच्चों-बुजुर्गों को दोपहर के समय बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
- Sawan Vrat Special: सावन व्रत में खाना है कुछ टेस्टी? ट्राई करें ये कच्चे केले की मसालेदार टिक्की
- जैसी करनी, वैसी भरनीः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहचान पूछकर 9 लोगों को गोलियों से भूना, क्वेटा से लाहौर जा रहे बस को रोका और फिर…
- Nanda Devi Raj Jat Yatra : सीएम धामी ने की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, समिति के सदस्यों और हितधारकों के सुझाव शामिल करने का निर्देश
- महिला को जबड़े में दबाकर पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ… देखकर लोगों के उड़े होश
- पति की मौत के बाद सौतेली मां ने पहली पत्नी के बेटे की अनुकंपा नियुक्ति की भरी सहमति, शादी होते ही बेटे ने भरण-पोषण से मुंह फेरा, हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश