पुरी. ओडिशा के केंदुझर जिले के आनंदपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पुरुनिया गांव की महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जा रही थीं, तभी मछालो चौक के पास उनकी टेंपो ट्रैवलर एक अन्य वाहन की टक्कर के बाद पलट गया.

इस हादसे में कुल 15 महिलाएं घायल हुईं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीछे से एक भारी वाहन ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को आनंदपुर उप-विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया.
गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बाद में कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में भर्ती एक घायल महिला, मंजनुलता बल, ने बताया, ‘हम पुरी जा रहे थे कि अचानक पीछे से एक वाहन ने हमारी गाड़ी को जोर से मारा. मछालो चक के पास हादसा हुआ और हमारी गाड़ी पलट गई.’ पुरुनिया के ही एक ग्रामीण, बिष्णु नायक, ने कहा कि हादसा बहुत गंभीर था और कई महिलाओं को गहरी चोटें आई हैं. 14 महिलाएं वाहन में थीं. आठ को कटक रेफर किया गया है, उन्होंने बताया. पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.
