सत्यपाल राजपूत, रायपुर. नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए शहर के 33 जगहों पर अस्थायी विसर्जन कुंड बनाए हैं. वहीं बड़ी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए महादेव घाट पर विसर्जन कुंड बनाया गया है. निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर के सभी 10 जोनों में विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जा रही है.
जोन क्रमांक 1 क्षेत्र में गोगांव में दुर्गा – हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवा तालाब शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, खमतराई में शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था रहेगी. इसी तरह जोन क्रमांक 2 में कूकरी तालाब, जोन क्रमांक 3 में एसएलआरएम सेंटर गोठान मोवा, कुष्ठ बस्ती तरुण नगर पंडरी तालाब पार और तेलीबांधा में, जोन क्रमांक 4 क्षेत्र में कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब में, जोन क्रमांक 5 में तरुण नगर डंगनिया तालाब, रोहनीपुरम तालाब, लाखे नगर और मलसाय तालाब में कुंड की व्यवस्था की गई है.
जोन क्रमांक 6 में मठपुरैना पानी टंकी, जोन क्रमांक 7 में मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक, आमा तालाब, जोन क्रमांक 8 क्षेत्र के शीतला तालाब, रामदरबार कोटा और डूमर तालाब, जोन क्रमांक 9 क्षेत्र में मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंति विहार तालाब और जोन क्रमांक 10 क्षेत्र के पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब और गजराज बांध तालाब में अस्थायी कुंड की व्यवस्था की गई है. इन जगहों में से मच्छी तालाब, खमतराई शीतला तालाब, बूढ़ातालाब और गजराज बांध तालाब में दो – दो अस्थायी विर्सजन कुंड रखे जाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक