रायपुर। व्यापारियों की पार्किंग समस्या का आखिरकार बीच का हल निकाल ही लिया गया. मंत्री ने पार्किंग के लिए पंडरी मार्किट में स्थित आरडीए के खाली प्लाट को ही अस्थाई पार्किंग बनाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसके बाद ही व्यापारी भी निगम प्रशासन की सभी शर्तें मानने को तैयार हो गए.
दरअसल कल निगम ने अवैध निर्माण और पार्किंग की जगह नहीं छोड़ने वाले दूकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दूकानें सील कर दी गई. जिसके बाद कई बार बैठकों का दौर चला, दिग्गज नेताओं ने भी हस्तक्षेप किया. तब कहीं जाकर बुधवार को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से व्यापारियों की मुलाकात के बाद इसका समाधान निकाला गया है.
मंत्री ने व्यापारियों को समझाया कि निगम अधिकारियों ने जो शपथपत्र मांगा गया है, उसे दे दिया जाए, यह एक प्रक्रिया है. उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जितनी जल्दी वे शपथपत्र जमा करेंगे, उनके दुकानों पर लगे सील भी खोल दिया जाएगा. वहीं सभी रिटेल व्यापारी भी इस बात को लेकर एकमत होने की बात कहते नज़र आए. ऐसे में देखना होगा कि पंडरी कपड़ा मार्केट में अस्थाई पार्किंग की योजना कितनी सफल हो पाती है और जिन 9 अवैध दूकानदारों को दो माह का समय दिया गया है. उन पर कार्रवाई होती है या इसका भी कोई रास्ता निकाला जाता है.