मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। मध्यप्रदेश की पुलिस ने अपनी कारनामे से एक बार फिर खाकी को दागदार किया है। होशंगाबाद जिले के पर्यटक स्थल पचमढ़ी के होटल डिलाइट में जुआ खेलते चार पुलिसकर्मी सहित दस लोगों को पुलिस के पकड़ा है। इसमें पचमढ़ी में पदस्थ आरक्षक भी शामिल है। एसपी गुरूकरण सिंह ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपियों के पास से 62,230 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ेः सुरक्षा घेरे में न्यायपालिकाः न्यायालय और वकीलों की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, चेकिंग के बाद मिलेगी एंट्री, बनेगा ई-आईकार्ड
दरअसल पुलिस को होटल डिलाइट में जुआ खेलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरप्तार किया। आरोपियों ने चार पुलिसक्रमी भी हैं। इसमें से एक तो पचमढ़ी पुलिस थाने में पदस्थ आरक्ष भी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ेः मकान के अंदर चल रहा था पनीर प्लांट, दूध में रिफाइंड मिलाकर बनाते थे पनीर, फूड विभाग ने मारा छापा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक