दरअसल, पुणे स्थित दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया है कि भारत को दिसंबर तक ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक मिल जाएगी। भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन उनकी ही कंपनी कर रही है। एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर यह वैक्सीन विकसित कर रही है।
वैसे कुल एक अरब खुराक उत्पादन करने के लिए एस्ट्राजेनेका और सीरम के बीच करार हुआ है। सीरम इंस्टीट्यूट इसका क्लीनिकल ट्रायल कर रहा है। पूनावाला ने कहा कि आखिरी चरण के ट्रायल में अब तक मिले आंकड़ों में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कारगर पाई गई है। अगले महीने तक सरकार से इसके आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है। सबकुछ ठीक रहा तो देश को दिसंबर में कोरोना की दस करोड़ डोज मिल जाएंगी।