लखनऊ. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 6637000 छात्र बैठे थे. सरकार का संकल्प था कि परीक्षा में नकल न हो. नक़ल के जरिये कुछ छात्र 90 से 95 फीसदी नम्बर लाते थे लेकिन जो मेघावी होते थे उन्हें 60 प्रतिशत तक नहीं मिलते थे. नक़ल विहीन परीक्षा कराने में सरकार कामयाब रही है. 1058296 छात्रों ने अबतक परीक्षा छोड़ दी. कॉपी को पैसे लेकर शिक्षा माफिया बदलवाते थे. पेपर आउट होता था, ऐसे गैंग को पकड़ा गया.
दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार के 11 माह पूरे हो रहे हैं. सड़क बिजली पानी तीनों पर सरकार काम कर रही है, बजट में बुन्देलखण्ड के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए हजारों करोड़ का बजट दिया गया. अपराधियों का तेजी से पलायन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जीएसटी के जरिये सबसे बड़ी आय अर्जित करने वाला नम्बर वन प्रदेश उत्तर प्रदेश बन गया है. लोग हमारी सफलता को कम करके दिखाने में लगे हुए हैं.