रायपुर।विधानसभा में आज फोरलेन निर्माण में काटे गये पेड़ के सवाल पर वन मंत्री महेश गागडा घिरते हुए नजर आये. कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने रायपुर-बिलासपुर फोरलेन में काटे गए पेड़ों के बारे में सवाल किया. वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि 10 हजार 283 पेड़ काटे गए हैं. इसके एवज में 87 हजार 770 पौधे लगाने की योजना है. इसके लिए स्थल चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए NHAI से अभी राशि नहीं मिली है. महेश गागड़ा ने कहा कि बारिश के दिनों में पौधे लगाए जाएंगे.

वहीं भाजपा विधायक देवजीभाई पटेल ने भी अपनी ही सरकार को घेरते हुए काटे गए पेड़ों की जानकारी मांगी. जिस पर महेश गागड़ा ने कहा कि लकड़ी वन विभाग के डिपो में रखे गए हैं. वहीं बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने भी पूछा कि लकड़ी कितनी मात्रा में जमा हुई है. इस पर मंत्री महेश गागड़ा कोई जवाब नहीं दे पाए.रायपुर-धमतरी रोड पर पेड़ कटाई का मामला भी विपक्ष के सदस्यों ने उठाया. इसका जवाब भी मंत्री गागड़ा नहीं दे पाए.

वहीं कांग्रेस के पारस नाथ राजवाड़े के सवाल पर PHE मंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि सूरजपुर जिले में 73 नल जल योजना है, जिसमें 10 योजना बंद है. इन गांवों में योजना शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, जलस्रोत सूखने के कारण ये समस्या आई है. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है. रजवाड़े ने कहा कि भैयाथान के लोग कोयला खदान का पानी पी रहे हैं. मंत्री ने कहा कि टैंकर से पानी देने की व्यवस्था की जा रही है.

पेयजल की समस्या का मामला भी उठा

इधर भाजपा के सनम जांगड़े ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के मुड़पार और पुरगांव में पेयजल की समस्या का मामला उठाया. PHE मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि नल जल योजना स्वीकृत है. जल स्रोत नहीं मिलने के कारण देरी हुई है, अब स्रोत मिल गया है जल्दी ही काम चालू किया जाएगा. क्षेत्र के अन्य गांवों की समस्या के बारे में मंत्री पैकरा ने कहा कि पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.

सड़क दुर्घटना के मामले पर गृहमंत्री ने दिया जवाब

वहीं कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया के सवाल पर गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि एक साल में रायगढ़ जिले में 291 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, जिनमें से 32 मामलों में 25 हजार रुपए के मद से मुआवजा दिया गया है. बाकी मामलों के आवेदन नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि 83 मामलों के मुआवजा प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं, जल्दी भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक साल में 124 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 538 लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं.

कांग्रेस की तेजकुंवर नेताम ने राजनांदगांव जिले में वन विकास निगम द्वारा कराए गए वृक्षारोपण में घोटाले का मामला उठाया. वन मंत्री महेश गागड़ा ने दावा किया कि 86 फीसदी से ज्यादा पौधे जीवित हैं. कहीं कोई गड़बड़ी नही हुई है.

इधर भाजपा के रामलाल चौहान ने महासमुंद जिले में मृत 92 तेंदूपत्ता संग्राहकों को जनश्री बीमा योजना की राशि नहीं मिलने का मामला उठाया. वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि मामला स्वीकृति की प्रक्रिया में है, जल्दी ही बीमा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने जंगल सफारी के कारण खंडवा से भेलवाडीह का रास्ता बंद होने का मामला उठाया. वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि परीक्षण करके सड़क बनवाया जाएगा. खंडवा जलाशय से सिंचाई बंद करने के मामले में साहू ने कहा कि 100 एकड़ की सिंचाई होती थी. पानी का जंगल सफारी में उपयोग नहीं हैं. किसानों को पानी दिया जाना चाहिए.

मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि जल भराव क्षमता बढ़ाने के लिए गहरीकरण किया गया है. सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी. इसमें NRDA से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि नहर कट गया है, उसे किसी अन्य माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.