नई दिल्ली. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोजाना अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. छठ पर्व तक नई दिल्ली एवं आनंद विहार से लगभग 10 विशेष अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं.
आम दिनों के मुकाबले त्योहारों के इस सीजन में अनारक्षित टिकटों की बिक्री दोगुनी हो गई है. आम दिनों में नई दिल्ली से प्रतिदिन औसतन 20 हजार अनारक्षित टिकटें खरीदी जाती थीं, लेकिन इस समय 40 से 50 हजार टिकटों की बिक्री हो रही है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि अनारक्षित टिकटों की लगातार निगरानी हो रही है. जिस क्षेत्र की ज्यादा टिकटें खरीदी जाती हैं, उसी दिशा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, छठ पर्व तक नई दिल्ली एवं आनंद विहार से लगभग 10 अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं.
वहीं रेलवे ने वेस्ट यूपी के सबसे बड़े मेले में गंगा स्नान के लिए कई ट्रेनों के अस्थायी ठहराव तय किए गए है. आला हजरत और राज्यरानी एक्सप्रेस समेत 12 जोड़ी ट्रेनें गढ़ तथा कांकाठेर में रुकेंगी, जबकि दस पैसेंजर ट्रेनों में अलग से कोच लगेंगे.