भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल लोकसभा में स्वीकार, पक्ष में 269 और विपक्ष में पड़े 198 वोट, जेपीसी को भेजा गया
- बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को: हाथ में कट्टा साथ में महिला डांसर, Video वायरल होते ही युवक पहुंचा सलाखों के पीछे
- रियल स्टेट बिजनेस में उतरी Madhuri Dixit, मुंबई वाले ऑफिस को लेकर किया यह डिल …
- मनरेगा साइन बोर्ड की दीवार से टकराकर युवक की मौत, एक घायल
- Sambhal Shiv Mandir: संभलेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विष्णु शरण रस्तोगी, 1978 दंगे की बताई दर्दनाक दास्तान