भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- सुमित ज्वेलर्स ने पूरे किए गौरवशाली 20 वर्ष, ग्राहकों को दिया खास ऑफर, जताया आभार
- एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का समय बदला: इतने बजे जारी होगा परिणाम, एक क्लिक में लल्लूराम डॉट कॉम पर देख सकेंगे Result
- किसानों को 5 रुपये में बिजली कनेक्शन और सोलर पंप: आदि उत्सव में शामिल हुए CM डॉ मोहन, कहा- जनजातीय समुदाय के गौंड राजाओं के बने स्मारकों का होगा विकास
- चारधाम यात्रा के बीच बारिश और बर्फबारी की चेतावनी! मौसम विभाग ने जताई संभावना, प्रशासन अलर्ट
- महादेव सट्टा के सटोरिए के साथ पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल : DGP ने लिया एक्शन, टीआई और एसआई को किया पीएचक्यू अटैच