भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- ‘तो नौजवानों को नहीं जाना पड़ेगा बिहार के बाहर’, प्रशांत किशोर का बड़ा वादा, कहा- सरकार बनी तो राजनीतिक बंधुआगिरी से दिलाएंगे आजादी
- Akshara Singh ने शेयर कियाा छठ पर्व की फोटोज, एक्ट्रेस Shristi Pathak ने गाया गाना …
- OnePlus 15 हुआ लॉन्च: दमदार 7300mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ धमाकेदार एंट्री, जानिए कीमत और फीचर्स
- सिंभावली शुगर मिल दिवालिया, किसानों के फंसे 1.4 अरब रुपये, चौतरफा हो रहा हंगामा
- दिल्ली में ‘DDA टॉवरिंग हाइट्स’ लॉन्च, पहला ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, जानिए कौन लगा सकता है बोली?
