भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- रायपुर डीईओ ऑफिस में लगी आग को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया ‘षड़यंत्र’, कहा- जो दस्तावेज जले, उनमें कई वित्तीय, तो कई नियुक्तियों की थी…
- वन विभाग का चौंकाने वाला कारनामा : सागौन की अवैध कटाई कराकर घरों के लिए बनवाए फर्नीचर, अफसरों के खिलाफ शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
- CG Crime News : रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया पॉक्सो एक्ट का आरोपी, 10 हजार का इनाम था घोषित
- अय्याशी और लूटः गर्लफ्रेंड पर रुपए उड़ाते थे लुटेरे, दंपती से लूट के 6 गिरफ्तार आरोपियों में 2 शादीशुदा और 4 कुंवारे, तालाब पार झोपड़ी बनाकर रह रहे थे
- Neha Kakkar ने तलाक की अफवाहों को लेकर दी सफाई, पोस्ट शेयर कर लिखा- प्लीज मेरे पति और परिवार को इसमें न घसीटें …

