भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- नशे के खिलाफ खाकी का शिकंजाः स्मैक तस्कर को पुलिस ने दबोचा, जानिए शातिर कैसे चढ़ा हत्थे…
- स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव: CM डॉ. मोहन बोले- “आध्यात्मिक सीमाएं किसी भौगोलिक सीमा से बंधी नहीं, भारत ही आत्मा के विकास का केंद्र”
- पंजाब में बाढ़ का अलर्ट: 7 जिले जलमग्न, सेना और NDRF सक्रिय
- पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, 3 जिलों में येलो अलर्ट, स्कूल 30 अगस्त तक बंद
- ‘लोगों का काम है आग में घी डालना…’, रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज विवाद पर बोले बाबा बागेश्वर, संतों की लड़ाई से सनातन को नुकसान