भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- शॉर्ट एनकाउंटर का विरोधः हिंदू संगठन ने अस्पताल के बाहर की नारेबाजी, आरोपी ने बंदूक का लॉक खोलकर किया था फायर, MLA रामेश्वर शर्मा ने कही यह बात…
- बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसा: 23 दिन बाद चश्मदीद महिला ALP रश्मि राज का गोपनीय बयान दर्ज
- IND vs SA : सचिन… कोहली और AB से भी खतरनाक, Team India के होश उड़ाएगा ये ‘दुश्मन’? 6 शतक ठोक मचा चुका है तबाही
- DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आज होगा आगाज : कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा- 50 साल बाद नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहे आगे
- मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत
