भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- दिल्ली पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार: उत्तरी दिल्ली से 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
- माओवादियों की शांति वार्ता की पेशकश पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, ‘पहले पत्र की सत्यता की होगी जांच, फिर करेंगे विचार…’
- जबलपुर में 23 सितंबर को FCBC सैलून करवाएगा ग्रैंड गरबे का आयोजन, न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम निभाएगा मीडिया पार्टनर की भूमिका
- PM MODI का जन्मदिन और योजनाओं की ताकत : कौन-सी 5 योजनाएं बदल रहीं करोड़ों भारतीयों की जिंदगी, जानिए डिटेल्स ?
- प्रमोशन में आरक्षण मामला: हाइकोर्ट ने पूछा- नई पॉलिसी क्यों लाई सरकार ? स्पष्टीकरण आने के बाद होगी सुनवाई