रायपुर– नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये टेंडर में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है. प्राधिकरण द्वारा मंत्रालय में उद्यानिकी के एक काम के लिये और नवा रायपुर के सेक्टर 17 में वृक्षारोपण के काम के लिये टेंडर निकाला गया था, जिसमें कथित रुप से फर्जी दस्तावेज जमा कर नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का दो टेंडर हासिल कर लिया. इस कंपनी को वर्कआर्डर जारी होने के बाद प्रतिद्वंदी कंपनियों ने इस पर आपत्ति की और उच्च अधिकारियों से शिकायत की कि इस कंपनी ने टेंडर में फर्जी दस्तावेज जमा कर टेंडर हासिल किया है,इसलिये इस कंपनी को जारी टेंडर निरस्त किया जाये और इनके खिलाफ धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज कराया जाये.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारियों के संरक्षण में नियमविरुद्ध तरीके से अपने चहेते कंपनी को टेंडर जारी किया गया है. शिकायतकर्ता ने अपने आरोप के समर्थन में कुछ दस्तावेज मुहैया करायें हैं, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीयन 22.01.2020 को समाप्त हो चुका है.लेकिन नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा दस्तावेजों में छेड़खानी कर 23.01.2015 से 22.01.2020 को समाप्त वास्तविक पंजीयन की जगह 23.10.2015 से 22.10.2020 को समाप्त होने वाला कूटरचित दस्तावेज शपथ पत्र में भरा गया.ताज्जुब की बात तो ये है कि इन दस्तावेजों की जांच किये बगैर उक्त कंपनी को टेंडर जारी कर दिया गया.

इस गंभीर अनियमितता की शिकायत पर लल्लूराम डॉट कॉम ने नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के तात्कालीन सीईओ नीलम नामदेव एक्का से बातचीत की,तो उनका कहना था कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है.इस संबंध में नेचर टच लैंडस्केप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे अपने दस्तावेज को प्रमाणित करने के लिये कहा गया है.इसके बाद ही ये तय हो पायेगा कि शिकायतकर्ता द्वारा दिया गया दस्तावेज सही है या फिर संबंधित कंपनी द्वारा जमा किया हुआ दस्तावेज.