पी. रंजनदास, बीजापुर. जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अब तेंदूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक का भुगतान नगद किया जाएगा. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी की मांग पर नगद भुगतान का आदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ ने जारी किया है. इसके लिए विधायक ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने तेंदूपत्ता पारिश्रमिक के नगद भुगतान करने की मांग को लेकर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी को ज्ञापन सौंपा था. तेंदूपत्ता संग्राहकों की मांग थी कि बीजापुर जिला अतिसंवेदनशील क्षेत्र है. जिले के अंदरूनी गांवों से बैंकों की दूरी अधिक है. दूरस्थ अंचल होने के कारण परिवहन के साधन भी उपलब्ध नहीं होने से बैंक शाखाओं से राशि निकाले के लिए आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बैंकों से लेनदेन के अभाव में कई खाते बंद हो चुके हैं इसलिए नगद भुगतान किया जाए.

तेंदूपत्ता संग्राहकों की मांग की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नगद भुगतान किए जाने की मांग की थी, जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ शासन ने बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है. अब जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों की मांग के अनुरूप उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा.

बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किए जाने के संबंध में आदेश जारी किए जाने पर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों में खुशी की लहर है. बीजापुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किए जाने के निर्णय पर विधायक विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वनमंत्री मोहम्मद अकबर एवं उद्योग एवं बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का जिलेवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है.

आदेश जारी –