स्पोर्ट्स डेस्क. रोड टू एमएसएलटीए टेनिस टूर्नामेंट रविवार को एनडीएचटीए कोर्ट, रामनगर, नागपुर में संपन्न हुआ. अंडर-10 व 12 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए कुल 90 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं. दोनों आयु वर्गों के विजेता एमएसएलटीए कैंप 2024 में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के मर्गदर्शन में एक सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पात्र हैं. इसके उन्हें अपनी रैंकिंग में सुधार करने और करियर की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. टूर्नामेंट पर्यवेक्षक विशाल लांडगे के कुशल मार्गदर्शन में टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार सुबह हुआ. आयोजन स्थल खिलाड़ियों और अभिभावकों से गुलजार था. खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए वहां पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

U12 में विहान, माही का दबदबा

अंडर-12 बालक वर्ग में सर्वाधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें से कई खिलाड़ी पहली बार खेल रहे थे. अंत में विहान पोंगड़े ने एकतरफा फाइनल में विवान पारिख को 6-0 से हरा दिया. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन टेनिस खेली. इसी आयुवर्ग की बालिका वर्ग में अनीशा शोरी टाई-ब्रेक में माही तवानी के खिलाफ आगे चल रही थीं. लेकिन माही ने धैर्य बनाए रखा और आखिरकार अनीशा पर 6-5(7-4) से रोमांचक जीत दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता साबित किया.

अरमान, निवांशी बने U10 चैम्पियन

लड़कों के 10 वर्ष से कम आयुवर्ग में अरमान तनेजा ने युवा प्रतिभा अनय दुबे के खिलाफ अपना जादूई प्रदर्शन किया. फाइनल की राह में दोनों खिलाड़ियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अरमान ने अपना धैर्य और दृढ़ संकल्प बनाए रखा. उन्होंने फाइनल में अनय द्वारा बनाए गए दबाव का बेहतरीन तरीके से मुकाबला करते हुए 6-2 से जीत हासिल की. लड़कियों में शीर्ष वरीयता प्राप्त निवांशी देवकाते ने फाइनल में आश्वी मोहता को 6-3 से हराया. विजेताओं को एनडीएचटीए के उपाध्यक्ष अशोक भिवापुरकर और टूर्नामेंट निदेशक डॉ. सुधीर भिवापुरकर द्वारा प्रमात्रपत्र दिए गए. टूर्नामेंट सचिव विजय नायडू और लांडगे ने आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक