Tennis player Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 25 वर्षीय राधिका यादव की गोली मारकर हत्या गुरुवार सुबह उसके पिता दीपक यादव ने घर में ही कर दी थी। दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। शुक्रवार (11 जुलाई) को हरियाणा पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

‘कितनी अच्छी अंग्रेज़ी बोल रहे हैं, कहां से बोलना सीखा…,’ डोनाल्ड ट्रंप ने लाइबेरिया के राष्ट्रपति की अंग्रेजी पर की तल्ख टिप्पणी, अफ्रीकी देश हुए नाराज, देखें वीडियो

राधिका यादव की हत्या करने वाले उसके पिता दीपक के पुलिस कस्टडी में जाते हुए वीडियो भी सामने आ गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दीपक यादव के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। भीड़भाड़ के बीच पुलिस आगे लोगों को धक्का देते हुए उसे कार तक ले जा रही है। दीपक यादव खुद मीडिया के सवालों से बचने के लिए तेजी से कार में जाकर बैठ जाता है। वह किसी से कुछ बात नहीं करता।

Hindustan Unilever ने बदला अपना इतिहास : पहली बार महिला के हाथ में सौंपी कंपनी की कमान, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं करोड़ों का पैकेज हासिल करने वाली Priya Nair

आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की अलग-अलग वजहें बताईं। पहले उसने कहा कि वह राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था क्योंकि लोग उसे बेटी की कमाई पर खाने का ताना देते थे। फिर पुलिस पूछताछ में उसने यह बताया कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे पसंद नहीं था, जिसे उसने बार-बार हटाने की बात कही थी लेकिन राधिका मानी नहीं। इससे गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।

मोहन भागवत फिर बोले-75 की उम्र के बाद दूसरों को मौका मिले; संघ प्रमुख का PM मोदी के रिटायर होने की तरफ इशारा, क्या इस साल झोला लेकर चल पड़ेंगे पीएम मोदी?

पुलिस ने क्या बताया?
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 56 में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक लड़की है, जिसको तीन गोलियां लगी हैं। वह अस्पताल में है। पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची तो 25 वर्षीय राधिका यादव को गोली लगने की बात पता चली। पुलिस की टीम उसके घर पहुंची तो खुलासा हुआ कि उसके पिता ने ही उसे गोलियां मारी है।

जैसी करनी, वैसी भरनीः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहचान पूछकर 9 लोगों को गोलियों से भूना, क्वेटा से लाहौर जा रहे बस को रोका और फिर…

पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी दीपक यादव के भाई ने बताया कि वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और राधिका का परिवार फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। सुबह 10.30 बजे उन्हें गोली की आवाज आई, जिसपर वे तुरंत ऊपर पहुंचे। घर में जाकर देखा कि राधिका किचन में मृत अवस्था में पड़ी थी।

‘संविधान की हर पंक्ति में ‘श्रीमद्भागवत गीता’ की शिक्षा,’ आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, बोले- भागवान श्रीकृष्ण ने आत्मज्ञान और मानव कल्याण पर जोर दिया

खाना बनाने के दौरान मारी थीं तीन गोलियां 
यह खौफनाक वारदात गुरुवार (10 जुलाई) की सुबह करीब 10.30 बजे हुई, जब गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में राधिका यादव अपने घर में मौजूद थी। सुबह के समय राधिका किचन में अपने पिता के लिए ही खाना बना रही थी, जब दीपक यादव ने उसकी पीठ पर तीन गोलियां मार दीं।

अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m