![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Paris Olympics 2024: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कड़े मुकाबले में स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज को हराया और अपने करियर का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. वहीं 37 वर्षीय जोकोविच ओलंपिक इतिहास में सबसे उम्रदराज टेनिस गोल्ड मेडल विजेता बन गए हैं. विंबलडन जीतने वाले अल्काराज को अपने पहले ओलंपिक में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/image-2024-08-04T234015.531-1.jpg)
नोवाक जोकोविच 24 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं लेकिन पेरिस गेम्स से पहले उनके नाम ओलंपिक गोल्ड नहीं था. उन्होंने स्पेन के कॉर्लोस अलकाराज से जीतने के लिए जान लड़ा दी. नोवाक और अलकाराज का मुकाबला बेहद कड़ा था. दोनों खिलाड़ी सर्विस ब्रेक नहीं कर पाए. दोनों ही सेट टाइब्रेक में गए. जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अल्काराज को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 7-6 (7-2) से मात दी.
जोकोविच अपने पिछले तीन ओलंपिक सेमीफाइनल हार गए थे. जोकोविच को बीजिंग (2008) में राफेल नडाल, लंदन (2012) में एंडी मरे, टोक्यो (2021) में अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ओलंपिक सेमीफाइनल में हराया था. उन्होंने 2008 ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीता था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक