दुबई। पति सोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शनिवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में दुबई में खेले जाने वाले WTA 1000 इवेंट को अपना आखिरी टूर्नामेंट करार दिया है.
सानिया मिर्जा न केवल भारत बल्कि एशिया में महिला टेनिस खिलाड़ियों के तौर पर शीर्ष में शामिल की जाती हैं. उन्होंने तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब जीता हैं. इसके अलावा वे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करती रही हैं. इस महीने वे ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में खेलेंगी.
36 साल की सानिया मिर्जा ने इसके पहले पिछले साल भी संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. अबकी बार टेनिस से सन्यास को फैसले को आखिरी करार दिया जा रहा है. उन्होंने टेनिस की वेबसाइट wtatennis.com को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं, इसलिए मैने संन्यास के फैसले को बढ़ा दिया और फिर ट्रेनिंग शुरू की.
दुबई और हैदराबाद में चलाएंगी टेनिस एकेडमी
सानिया मिर्जा भले ही प्रतियोगी टेनिस से सन्यास ले रही हों, लेकिन वे नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम जारी रखेंगी. इसके लिए अपने गृह नगर हैदराबाद और अपने दूसरे घर दुबई में एकेडमी चलाएंगी. अपने शानदार टेनिस करियर की तरह यह दूसरी पारी भी शानदार रहने की प्रशंसक दुआ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक