उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार में तीन गोवंश के कटे हुए सिर मिलने से इलाके में तनाव की स्थिति है. इस घटना के बाद हिंंदू संगठनों से जुड़े लोगों और स्थानीय निवासियों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है.इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, शिव विहार इलाके में हालात काबू में हैं.
गोवंश के कटे सिरों का होगा पोस्टमॉर्टम
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें शिव विहार के एक सुनसान इलाके में गाय या बैल के कटे हुए सिर मिलने के बारे में एक कॉल आई. पुलिस मामले में औपचारिक शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों को पोस्टमॉर्टम करने के लिए कहा गया है. इलाके के लोगों ने बताया कि उन्होंने गोवंश के कटे हुए सिर देखे और पुलिस को मामले की सूचना दी.
पहले भी की गई साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
बता दें कि, दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से समय-समय पर गोवंश के अंग खुले पड़े होने के मामले सामने आने रहते हैं. इससे पहले भी इसी साल जनवरी महीने में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. उस समय इलाके में एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया था. इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा था. आरोपियों की पहचान अजीम (27) नाम और 16 साल के एक लड़के के रूप में हुई थी.