हेमंत शर्मा, इंदौर। आईटी सिटी इंदौर में अपराध कम करने के लिए पुलिस कमिश्नर सिस्टम ( police commissioner system) लागू किया गया है। वहीं इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में छापा मार कार्रवाई को लेकर खींचतान हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई की सूचना नहीं देने पर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ( Crime Branch DCP Nimish Aggarwal) ने टीम को नोटिस जारी किया है। वहीं इंदौर ग्रामीण इलाके में कार्रवाई की सूचना नहीं देने पर ग्रामीण एसपी ने भी कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। 

इसे भी पढ़ेः सरकारी नौकरी नहीं लगने पर अतिथि शिक्षिका ने कीटनाशक पीकर दी जान, पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी मृतिका 

दरअसल पूरा मामला कांग्रेस कार्यकर्ता रामजी शर्मा ( Congress worker Ramji Sharma) के घर कार्रवाई का है। शुक्रवार रात इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए ग्रामीण क्षेत्र में अपने घर में सट्टा संचालित करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता रामजी शर्मा के घर कार्रवाई की थी। क्राइम ब्रांच ने 15 जुआरियों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: बुंदेलखंड को मिली बड़ी सौगात, दिल्ली से खजुराहो के बीच फिर शुरू होगी फ्लाइट, जानिए किस तिथि से मिलेगी सुविधा

टीम ने कार्रवाई की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी थी। पामार कार्रवाई के बाद छापे मारने वाली क्राइम टीम को क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने नोटिस जारी किया है। एसपी ग्रामीण ने भी क्राइम ब्रांच की छापामार कार्रवाई पर आपत्ति जताई है।

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल क्राइण ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यकर्ता रामजी शर्मा कई महीने से अपने घर में जुए खेला रहा है। पुलिस ने इसके बाद शुक्रवार रात छापामार कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच ने जुआ खेलते 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 14 मोबाइल और 72 हजार रुपए जब्त किया गया है। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपने घर को ही जुए का अड्‌डा बना लिया था। यहां उज्जैन, रतलाम से जुआरी आते हैं। पिछले साल अगस्त महीने में पुलिस ने घर छापा मारकर उसकी पत्नी सहित 16 जुआरियों को पकड़ा था। पुलिस ने 45,100 रुपए सहित आठ ताश की गड्डी जब्त की थी। मामले में रामजी शर्मा और उसकी पत्नी सुनीता शर्मा को भी गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढे़ः कांग्रेस कार्यकर्ता का घर बना जुए का अड्डा: क्राइम ब्रांच ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया, रामजी शर्मा पर 6 महीने में दूसरी बार कार्रवाई, पहले भी पति-पत्नी हो चुके हैं गिरफ्तार

बेटा अवैध शराब तस्करी हो चुका है गिरफ्तार 

रामजी शर्मा का बेटा भी लॉकडाउन में शराब की तस्करी में चर्चाओं में आया था। मांगलिया में पदस्थ फिलहाल लसूड़िया में पदस्थ एक हेड साहब की शह पर स्कोर्पियो से शराब तस्करी करता था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus