Bhagalpur News: भागलपुर में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है. दरअसल जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर आज सोमवार को एक धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय का झंडा लहरा दिया गया, जिसके बाद से इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भागलपुर सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. फिलहाल अभी हालात सामान्य बताया जा रहा है.

24 घंटे के अंदर उपद्रवी गिरफ्तार

पुलिस ने धार्मिक स्थल पर विशेष रंग का झंडा फहराने वाले उपद्रवी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि,

‘आज दिनांक-18.11.24 को ललमटिया थाना अंतर्गत टमटम पड़ाव चौक के पास स्थित धार्मिक स्थल के गेट पर अज्ञात के द्वारा एक विशेष रंग का झंडा बांध दिया गया. इस मामले की जांच हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर-2 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है तथा अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. शांति समिति के सदस्यों एवं स्थानीय व्यक्तियों के साथ बैठक की गई. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.’

ये भी पढ़ें- ‘कुत्ते की मौत मारेंगे’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन

काली विसर्जन के दौरान भी हुआ था हंगामा

बता दें कि कुछ दिनो पहले काली विसर्जन के दौरान इसी जगह पर झंडा फहराया गया था. काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक धार्मिक स्थल की बाहरी दीवार पर चढ़कर विशेष रंग का झंडा फहराया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसे लेकर राज्य में सियासत भी खूब देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें-  तेजस्वी पर साधा निशाना, लालू-राबड़ी सरकार की ली चुटकी, पटना में ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लांच होने पर नीरज कुमार ने RJD को कुछ इस तरह घेरा