रायपुर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं. बारहवी में इस दफा 78.43 प्रतिशत और दसवी में लगभग 68.20 प्रतिशत रिजल्ट रहा. दसवीं कक्षा में रायगढ़ जिले के पुसौर की रहने वाली निशा पटेल ने टॉप किया है. निशा ने दसवीं की परीक्षा में 99.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पहले स्थान पर आई हैं. उनकी इस सफलता की खबर जैसे ही प्रदेश में फैली, उन्हें बधाई देने का तांता लग गया.

पुसौर की रहने वाली निशा को यूं ही सफलता नहीं मिली. उनको यह सफलता यूं ही नहीं मिली. गांव में स्कूल नहीं होने की वजह से उन्हें 5 किलोमीटर दूर साइकल चलाकर जाना पड़ता था. मौजूदा वक्त में किशोर से लेकर युवाओं के बीच जहां सोशल मीडिया की दीवानगी है युवा टिकटॉक जैसे एप पर अपना वीडियो बना कर अपलोड करते हैं या फिर उसी में अपना समय व्यतीत करते हैं, ऐसे दौर में निशा इन सारी चीजों से दूर रहा कर अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में ही लगाया करती थीं. उन्होंने बताया कि वे दिन भर में 6 से 7 घंटे लगातार पढ़ाई किया करती थीं.