सत्यपाल राजपूत, रायपुर. रविवार को तेरापंथ अमोलक भवन में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम रायपुर की ओर से वृहद स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समनी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी, समनी करुणा प्रज्ञा जी, समनी सुमन प्रज्ञा जी की प्रेरणा से संपन्न इस कैंप में नि:शुल्क 350 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य परिक्षण कराया.
कैंप में बच्चों के रोग के विशेषज्ञ डॉ. रूपेश जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी जैन, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. विनीता जैन, छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी. बालाकृष्णन, इंटरनल मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टर अनिमेष चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू नाथ बनर्जी, जनरल सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. अनिल करनावत, निसंतान रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर मुनमुन अग्रवाल आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी.
120 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
अचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निशुल्क रक्त परीक्षण, तेरापंथ महिला मंडल द्वारा नि:शुल्क फिजियोथेरेपी, टाइटन आई प्लस, राजेंद्र नगर के द्वारा आंखों का परीक्षण किया गया. इसके अलावा कैम्प में 120 लोगों का को वैक्सीन भी लगाई गई.
इसे भी पढे़ं : अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का हल्ला-बोल : 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल, नहीं होंगे सरकारी कामकाज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक