एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज बॉलीवुड में एक शानदार डांसर के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने चिकनी चमेली, शीला की जवानी और अफगान जलेबी जैसे हिट गाने में जबरदस्त डांस किया हैं. वहीं, अब हाल ही में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2003 में जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपना करियर शुरू किया था, तब उन्हें लय के साथ परेशानी होती थी. एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए उन्हेंने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनमें काफी सुधार हुआ है.

अपने एक इंटरव्यू में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने याद किया कि कैसे कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पहली बार डांस स्टेप्स के साथ संघर्ष किया था. उन्होंने कहा कि “मुझे याद है कि जब साल2003 में बूम (Boom) रिलीज़ हुई थी, तब वह मेरे स्टूडियो में आई थी. वह डायमंड ज्वैलरी शो कर रही थी. हम उसे सिखाने की कोशिश कर रहे थे. वह बहुत छोटी थी, भारत में बिल्कुल नई थी, बहुत सोचती थी कि ‘मुझे क्या करना चाहिए?’ और यह डांस स्टेप्स बॉलीवुड स्टाईल के नहीं था, हमने इसे ज़्यादा वेस्टर्न रखा, लेकिन फिर भी, वह डांस स्टेप्स के साथ संघर्ष कर रही थी. उनका लय नहीं बन रहा था.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
वहीं, टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने आगे बताया कि साल 2008 में आई फिल्म रेस (Race) में जारा जारा टच मी में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अद्भुत मूव्स देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह वही लड़की है, जिससे वे मिले थे. उन्होंने कहा कि “बूम के बाद, मैंने उनके साथ एक शो किया. उनका फिगर वैसा नहीं था और वह उस तरह से डांस नहीं कर सकती थीं… जब उन्होंने जारा जारा टच मी किया, तो मैंने बोस्को (मार्टिस, कोरियोग्राफर) को फोन किया और कहा, ‘क्या यह वही लड़की है, जिसका फिगर वैसा है?’ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं. क्योंकि वह डांसर नहीं थीं. उन्हें डांसर के तौर पर प्रशिक्षित नहीं किया गया था और वह बहुत लंबी और सुडौल थीं, उनका शरीर बहुत बड़ा था. उन्होंने अपने शरीर पर कैसे काम किया है. उन्होंने अपने डांस पर कैसे काम किया है. जो काबिले तारीफ है.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
टेरेंस लुईस ने किसे बताया बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स
इस इंटरव्यू में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) से बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ नामों का दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की खूबसूरती और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की स्क्रीन पर उनकी खूबसूरती की विशेष रूप से प्रशंसा की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक