छोटे पर्दे पर दो तरह के शो आते हैं, एक डेली सोप और दूसरा रियलिटी शो. डेली सोप को लेकर लोग यह जानते हैं कि वह स्क्रिप्‍टेड होते हैं, लेकिन वहीं रियलिटी शो को लेकर ऐसा कहा जाता है कि उनके लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं होती, सब कुछ रियल होता है. लेकिन हाल ही में कोरियोग्राफर और कई डांस रियलिटी शो के जज रह चुके टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने रियलिटी शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रियलिटी शो के कुछ पल वाकई स्क्रिप्टेड होते हैं.

प्रोमो में जुड़ी चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं – Terence Lewis

अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने बताया कि “बहुत से लोग मानते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि हमें ये पल बनाने के लिए कहा जाता है. शो में आने वाले मेहमानों और प्रतियोगियों के साथ बातचीत की योजना यानी पहले से स्क्रिप्ट बनाई जाती है. हालांकि, डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट प्रामाणिक रहते हैं. लेकिन कोई भी चीज जो एक बेहतरीन प्रोमो में जुड़ती है? वह स्क्रिप्टेड होती है.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इसके साथ ही टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने यह भी खुलासा किया कि ‘एक्ट्रेस को मंच पर लाने में मदद करना जैसे पल भी पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होते हैं. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. अपने आठ साल के जजिंग के दौरान, मैंने कभी किसी प्रतियोगी या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर आमंत्रित नहीं किया. दर्शकों को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए क्योंकि वे ऐसे स्क्रिप्टेड पलों का आनंद लेते हैं. टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने कहा, “यह कहना दुखद है, लेकिन सबसे अधिक रेटिंग मस्ती के पलों से मिलती है. इसलिए, आखिरकार, दर्शकों को ही दोषी ठहराया जाना चाहिए क्योंकि वे इसका आनंद लेते हैं.”

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

वर्कफ्रंट की बात करें, तो टेरेंस लुईस (Terence Lewis) को ‘लगान’, ‘राम-लीला’, ‘गोल्ड’ और कई अन्य फिल्मों में कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है. टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने डांस इंडिया डांस, नच बलिए, डांस चैंपियन, डांस प्लस, इंडियाज बेस्ट डांसर, सुपर डांसर, झलक दिखला जा और कई अन्य शो के कई सीजन में जज के तौर पर काम किया है. इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 3 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.