जयपुर। मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपुल्स एक्ट 1951’ की धारा 8 के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हुई है। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से सांसद थे। वहीं इस पूरे मामले को राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं ने इसे षड्यंत्र करार दिया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी। राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया। इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल जी के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है।
वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज लोकतंत्र के लिए काला दिन है, विपक्ष के सबसे बड़े नेता देश की आवाज़ राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करना केंद्र सरकार की तानाशाही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओडिशा : नए साल में फिर से होंगे छात्र संघ चुनाव, सीएम माझी ने की घोषणा !
- Bihar News: बिहार में 101 DSP का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना
- खेली मंत्री ने फुटबॉल मैदान का किया लोकार्पण, बोली- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं
- स्वास्थ्य सेवाओं में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने रचा नया आयाम, स्वर यंत्र कैंसर का इलाज कर मरीज को दिया जीवनदान
- लुधियाना : सोते वक्त हुई मां बेटे की हत्या, जब मोहल्ले में फैली बदबू तब पुलिस को मिली सूचना