जयपुर। मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपुल्स एक्ट 1951’ की धारा 8 के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हुई है। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से सांसद थे। वहीं इस पूरे मामले को राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं ने इसे षड्यंत्र करार दिया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी। राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया। इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल जी के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है।
वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज लोकतंत्र के लिए काला दिन है, विपक्ष के सबसे बड़े नेता देश की आवाज़ राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करना केंद्र सरकार की तानाशाही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ
- धान खरीदी के बीच अन्नदाताओं का फूटा गुस्सा: SDM को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी! जानें क्या है मामला
- बिलासपुर सेंट्रल जेल बनेगी देश की पहली ईको-फ्रेंडली जेल: कैदियों को दिया जा रहा रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?