कपूरथला के माल रोड स्थित एक बैंक में भयानक आग लगने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किट से केनरा बैंक में भायनक आग लग गई, जिससे सामान जलकर राख हो गया।
सुबह जब स्टाफ सदस्यों को बैंक में आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद ही आग बुझा दी। इस बीच किसी भी फायर ब्रिगेड को कोई सूचना नहीं दी गई है और कोई भी अधिकारी इस संबंध में सही जानकारी देने को तैयार नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक आग लगने से बैंक का सारा फर्नीचर, छत और दीवारों पर की गई फिटिंग, पंखे और बिजली के तार के अलावा कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। इस संबंध में जब थाना सिटी-2 के प्रभारी बलजिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बैंक में आग लगने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।
उधर, फायर ब्रिगेड के सब फायर ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना वीरवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मिली, लेकिन तब तक स्टाफ सदस्यों ने खुद ही आग बुझा दी थी। इसके साथ ही नाइट ड्यूटी पर तैनात पीसीआर कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के कारण देर रात बैंक में सायरन भी बजाया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दी थी।
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा