चंडीगढ़। चंडीगढ़ में आगजनी की घटना सामने आई है. शहर के सेक्टर 36/37 लाइट प्वाइंट के पास गैस पाइपलाइन फटने से यह भयंकर आग लगी. राहत की बात यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ.
आग देखते ही देखते भयानक रूप लेली थी. पाइप फटने की आवाज काफी दूर तक आई, जिसे सुन कर लोग भय में आ गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो धमाके हुए, जिसमें आग की लपट ने भयानक रूप ले लिया. गैस पाइपलाइन फटती रहेगी तो शहर का क्या हाल होगा, आग लगने के तकरीबन 15 से 20 मिनट तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ चुकी थी.

हेल्पलाइन नंबर बताया व्यस्त
बड़ी बात यह है कि आग के भयानक रूप को देखते हुए सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति के लिए दिए गए हेल्पलाइन 112, 101 पर बार-बार फोन किया गया, लेकिन यह नंबर व्यस्त मिले. हालत को देखते हुए सेक्टर 36 बीट स्टाफ के साथ-साथ आम जनता ने भी मदद की.