Live In Relationship: यूपी के मेरठ में एक युवक ने महिला की हत्या कर दी। जब वह घर पहुंचा तो प्रेमिका दूसरे युवक के साथ थी। इससे उसका गुस्सा आसमान छूने लगा और दोनों में विवाद के बाद युवक ने महिला ने की हत्या कर दी।
परतापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि 20 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला का उसके ही प्रेमी ने देर रात सिर में तवा मारकर कत्ल कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का कहना है कि बेइज्जती और बेवफाई से आजिज जाकर उसने महिला का कत्ल किया है।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय लीलावती के पति तेजपाल की लगभग 20 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से लीलावती 40 वर्षीय देशराज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वर्तमान समय में लीलावती अपने बेटे कृष्ण और प्रेमी देशराज के साथ मोहिउद्दीनपुर स्थित रविंद्र के मकान में किराये पर रहती थी। लीलावती इकला रोड स्थित एक बोतल फैक्ट्री में काम करती थी।
देशराज का कहना है कि बीती रात वह हरिद्वार से घर वापस आया तो लीलावती के साथ राहुल नाम का युवक घर में मौजूद था, जिसे लेकर उसकी लीलावती से कहासुनी हुई थी। लीलावती का कहना था कि राहुल उसके साथ बोतल फैक्ट्री में काम करता है और किसी काम के लिए घर आया था। उस समय मामला शांत हो गया।
देशराज का कहना है कि शुक्रवार की रात एक बार फिर उसने लीलावती को फोन पर राहुल से बात करते पकड़ लिया, जिसे लेकर दोनों की कहासुनी हुई। लीलावती ने गुस्से में देशराज पर झाड़ू फेंक कर मारी तो आग-बबूला हुए देशराज ने पास में रखा तवा उठाकर लीलावती के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमिका की लाश को छोड़कर देशराज मौके से फरार हो गया।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक