रामा मंडी हाईवे से भयानक सड़क हादसा होने की बड़ी खबर सामने आई है। जहां फ्लाईओवर चढ़ने के दौरान सवारियों से भरी बस पलट गई। इस दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे दौरान बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे के बाद बस कर्मी ने सवारियों को अन्य बस में बिठाकर उनके स्थान पर पहुंचा दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए एक व्यक्ति अमरीक ने बताया वह दिल्ली से आया है और काला सिंघा जा रहा था।

इसी बीच फ्लाईओवर पर बस चढ़ने के दौरान पलट गई। जानकारी के अनुसार बस में 35 सवारियां मौजूद थी। हालांकि बस ड्राइवर का कहना है कि 12 सवारियां मौजूद थी। गनीमत यह रही कि सवारियों को कोई जानी नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं इस हादसे के दौरान बस ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Terrible road accident on Rama Mandi Highway, bus full of passengers overturned while climbing flyover, screams