नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन अमेरिकी डालर की मदद रोक दी है. अमेरिकी प्रशासन ने यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद की थी जिसमें उन्होंने कहा था ‘बीते 15 सालों में पाकिस्तान को मदद देना बेवकूफी भरा फैसला रहा. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान हमारे नेताओं को मूर्ख समझता है. वह आतंकियों को पनाह देता है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि 33 अरब डॉलर की मदद अमेरिका की बेवकूफी है, क्योंकि पाकिस्तान ने बदले में झूठ और धोखा ही दिया. अब और नहीं.
राष्ट्रपति ट्रंप के इस ट्वीट ने पाकिस्तान की नींदे उड़ा दी थी. पाकिस्तान ने आनन फानन में आतंकी हाफिज सईद के संगठन को दी जाने वाली मदद रोक दी. साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहित खाकान अब्बासी से मुलाकात की. जिसके बाद ‘हम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट पर इंशाअल्लाह जल्द जवाब देंगे…हम विश्व को सच्चाई बताएंगे. तथ्यों और गढ़ी कहानी का अंतर बताएंगे.’