हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में एक बार फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। एमआईजी थाना क्षेत्र के सोमनाथ की जूनी चाल में मंगलवार शाम को गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। हथियारों से लैस गुंडों ने न सिर्फ लोगों के घरों में तोड़फोड़ की, बल्कि घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया।

MP में किसानों का प्रदर्शन, 125 ट्रैक्टरों की रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, जानिए क्या थी वजह

गुंडों ने जहां आतंक मचाया वहा से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पूर्व डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी का घर स्थित है। इसके बावजूद बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद थे की उन्होंने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, गुंडे हाथों में लट्ठ, बेसबॉल के डंडे और अन्य हथियार लेकर आए थे। उन्होंने पहले घरों के दरवाजों और खिड़कियों को तोड़ा और फिर बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है।

रूसी नागरिक को मिली 200 टुकड़े करने की धमकीः कन्फेक्शनरी माफिया संजय जैसवानी पर फैक्ट्री हड़पने का आरोप, रशियन एंबेसी में भी मामले की शिकायत, MP के DGP को कार्रवाई के दिए निर्देश

स्थानीय निवासियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर से शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे इलाके में जहां पूर्व उच्च पुलिस अधिकारी का निवास हो, वहां भी गुंडे बेखौफ होकर ऐसी वारदात कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m