रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इज़ाफा देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक सनसनीखेज वारदातें हो रही हैं। ताजा मामला राखी थाना क्षेत्र का है, जहां पानी में तैरती एक बोरी से युवक की लाश मिली मिली है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


यह घटना राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री की है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को गांव के पास स्थित एक पत्थर खदान के गड्ढे में पानी के ऊपर एक बोरी तैरती दिखाई दी। बोरी से बदबू आने पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पानी से बोरी को बाहर निकाला गया।
जब बोरी को खोला गया तो अंदर से एक युवक की लाश मिली, जो सड़ी-गली हालत में थी। शव कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं प्रथम दृष्टया मामला युवक की हत्या कर उसकी लाश को बोरी में भरकर पानी में फेंकने का लग रहा है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
दो हफ्ते के भीतर में छह हत्याएं
रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में दो हफ्ते के भीतर छह हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकतर मामलों में हत्या की वजह आपसी रंजिश या पुराना विवाद रही है। लगातार हो रही हत्याओं और बढ़ते अपराधों लोगों में डर का माहौल है।
जानिए कहां-कहां हुई वारदातें
16 जुलाई को गोडपारा में रहने वाले भूखन ध्रुव और उसकी पत्नी रूखमणी ध्रुव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर निकला। आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम पैसे की लेन-देन और ताना मारना के कारण दिया था।
17 जुलाई को मंदिर हसौद पेट्रोल पंप में लूट के दौरान मैनेजर योगेश मिरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने हत्या के लिए ऑनलाइन चाकू मंगवाया था। इस मामले में ई-कॉमर्स साइट के मैनेजर समेत छह लोगों पर भी कार्रवाई की गई।
वहीं 17 जुलाई को भनपुरी में चोरी के मोबाइल के बंटवारे को लेकर दोस्त ने धनेश की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।
19 जुलाई को भवानी नगर में सुनील राव की उसके पड़ोसी भाइयों ने गैंती से वार कर हत्या कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें