टुकेश्वर लोधी,आरंग। नया रायपुर में अलग-अलग स्थानों में स्टंटबाजी करने वाले चार बाइक राईडर पर कार्रवाई की गई है. दरअसल, इन दिनों नया रायपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करने वाले बाइक राइडर्स का आतंक मचा हुआ है. दूसरों के जान की परवाह किए बिना ये राइडर्स तेज गति से नया रायपुर क्षेत्र के सड़कों पर बेधड़क अपनी बाइक दौड़ाते हैं. वहीं पुलिस भी इन बेपरवाह बाइक राइडर्स पर लगाम लगाने के लिए इन पर कार्रवाई कर रही है. Read More- राजनांदगांव में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- ये कटकी और बटकी की सरकार है, यदि कोई खुशहाल है तो केवल गांधी परिवार, हम सत्ता में आए तो उल्टा लटकाकर ठीक कर देंगे
इसी कड़ी में मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत सत्य सांई अस्पताल के सामने सेंध तालाब के पास, परसदा स्थित क्रिकेट स्टेडियम के सामने, ग्राम छतौना स्थित शमशान घाट के सामने और सीबीडी बिल्डिंग के सामने अलग-अलग 4 युवकों की ओर से आम सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट किया जा रहा था. इससे उनके और दूसरों के साथ दुर्घटना होने व मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी.
इसकी शिकायत मिलने पर मंदिर हसौद थाना और राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चारों व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए 21 वर्षीय मधु बघेल, 42 वर्षीय बीरा रेड्डी परशुराम, 22 वर्षीय सुधीर धृतलहरे और 20 वर्षीय मुकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार किया. चारों के कब्जे से स्टंट में प्रयुक्त 4 बाइक जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध मंदिर हसौद थाना में अपराध क्रमांक 593, 594, 595, और 596/2023 धारा 279 भादवि. 184 एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक