झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत खुखरा गांव में दबंग की हैवानियत सामने आई है. यहां एक ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया, जिसने मानवता को शर्मसार करके रख दिया है. यहां राज्य की राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत खुखरा गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया. गांव के ही पांच दबंगों ने पहले लाठी डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर बुजुर्ग व्यक्ति को सरेआम थूक कर चटवाया गया. इतना ही नहीं दबंग ने इस दौरान मारपीट और बुजुर्ग के थूक चटवाए जाने की घटना की एक वीडियो भी बनाया है जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा : रनवे पर फिसला Air India का प्लेन, फटे तीनों टायर
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति पर गांव की ही एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद थूक चटवाया गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मामले से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है, जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
‘ED ने अपनी सारी सीमाएं लांघ दी’, सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लगाई फटकार
केस दर्ज
इस मामले की जानकारी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. पूरे मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग अफिंदर साहू ने थाना में विजेंद्र, रामभजन सिंह, प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह और प्रकाश नामक व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
‘क्या वह आपके दोस्त हैं? आज भी वह जस्टिस वर्मा हैं, मर्यादा रखिए’, वकील पर भड़का सुप्रीम कोर्ट
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दूसरे पक्ष के द्वारा भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा; बेल के सामने आए तो भड़के स्पीकर ओम बिरला, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक