मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल अंचल के पहाड़गढ़ थाना इलाके में डकैतों का आतंक अब भी कायम है। गुड्डा गुर्जर गैंग के आधा दर्जन लोगों ने आदिवासी ग्रामीणों से मारपीट कर टेरर टैक्स मांगा। मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी नहीं पहुंची जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

मामला पहाड़ गढ़ थाना क्षेत्र के कोटसिथरा गांव का है जहां आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने आदिवासी परिवारों से मारपीट कर ₹25000 का टेरर टैक्स मांगा। पुलिस को सूचना देने के बाद गांव में नहीं पहुंची जिससे नाराज आदिवासियों ने पहाड़गढ़ थाना का घेराव कर दिया। 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर का आतंक कायम है।
कोटसिथरा गांव के आदिवासियों का कहना है कि डकैत गुंडा गुर्जर एक साल से उनको परेशान कर रहा है। जिसकी शिकायत वह लगातार कर चुके हैं। उनको सिर्फ आश्वासन दिए जाते हैं कार्यवाही नहीं होती। कई आदिवासी परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं।

चंबल अंचल के पहाड़गढ़ इलाके में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मरा गांव के 70 आदिवासी परिवारों से एक ₹1000 के हिसाब से डकैत टेरर टैक्स ले जा चुके है। मुरैना कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक 15 दिन पहले आदिवासी परिवारों ने गुहार लगाई कि उनको सुरक्षा दी जाए लेकिन आदिवासियों की सुरक्षा नहीं मिली है।

थाना प्रभारी पहाड़गढ़ धर्मेंद्र गौर का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा एक दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर को कमान सौंपी है। सिर्फ एडी के नाम पर कागजों में घोड़े दौड़ रहे धरातल पर कुछ भी नहीं है। एडी के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन अभी तक गुड्डा डकैत तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। 8 महीने में दो से तीन बार पुलिस की एडी टीम से डकैत गुड्डा गुर्जर का आमना-सामना और फायरिंग भी हुई है लेकिन डकैत निकल जाता है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एडी के नाम पर फायरिंग करना एक आम बात हो गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus