कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। प्रदेश में डॉग बाइट के सबसे अधिक मामले ग्वालियर से सामने आ रहे हैं। यहां 24 घंटे में डॉग बाइट के 408 मरीज सामने आए। लगातार बढ़ रहे इन डेली के आंकड़ों से लोग डरे हुए हैं। डर इतना है कि गलियों में कुत्तों को देखकर अपना रास्ता बदल ले रहे हैं।
कलेक्टर ने नहीं सुनी विधायक की शिकायतः BJP MLA ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, जानिए क्या है मामला
आवारा कुत्तों का आतंक अब बढ़ते जा रहा है। लोगों के अंदर इतना भय आ गया है कि, जब वो घर से निकले है तो रास्ते में ये डर बना रहता है कि कब कुत्ता उन पर अचानक हमला कर दे कोई भरोसा नहीं। जहां उन्हें आवारा कुत्ता नजर आता है, वे वहा से निकलना नहीं चाहते और अपना रास्ता बदल लेते हैं। सबसे ज्यादा चिंता का छोटे बच्चों को लेकर है। उनका अब घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
24 घंटे में आए इतने मामले
सोमवार को शहर से डॉग बाइट के 408 मरीज सामने आए। जिसमें मुरार जिला अस्पताल में 158 मरीज पहुंचे। तो न्यू जयारोग्य में डॉग बाइट के 148 मरीज मिले। वहीं हजीरा सिविल अस्पताल में 102 मरीज पहुंचे। बतादें कि, ग्वालियर के शासकीय अस्पतालों में डॉग बाइट के ऐसे मामले आ रहे हैं, जिन्हें देख रूह कांप जा रही है। बढ़ते हुए डॉग बाइट के आंकड़ों को देखकर अब स्वास्थ्य विभाग रेबीज इंजेक्शन को लेकर चिंतित नजर आ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक