सिरोही। राजस्थान से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सिरोही के जिला अस्पताल में कुत्तों ने एक माह के बच्चे को नोच खाया जिससे मासूम की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात की है। बच्चा अपनी मां के पास ही सो रहा था। तभी उसे एक आवारा कुत्ता उसे उठा कर ले गया। रात में करीब 1:30 बजे जब मां की नींद खुली तो बच्चा गायब था। बच्चे की तलाश शुरू की गई तो वार्ड के कुछ कुत्ते उसे नोंचते दिखे। महिला जब दौड़कर वहां पहुंची तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। कुत्तों ने शिशु का पेट और हाथ नोच कर खा लिया था।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो कुत्ते टीबी वार्ड के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक कुत्ता शिशु को मुंह में दबाए वार्ड से बाहर आता दिखाई देता है। बता दें कि शिशु के पिता को उपचार के लिए कल ही सिरोजी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देख रेख के लिए पत्नी रेखा शिशु समेत तीनों बच्चों के साथ फर्श पर सो रही थी। घटना के दौरान रात में उसे झपकी आ गई थी।
अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ वीरेंद्र का कहना है कि, ‘मरीज की परिचारिका (पत्नी) सो गई थी। गार्ड दूसरे वार्ड में था। मैंने सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा है। जांच के बाद ही टिप्पणी कर पाऊंगा।
इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उन्होंने परिवार को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका