कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों कुत्तों का आंतक है। हालत ये है कि हर दिन बच्चों से लेकर बुजुर्ग अपने जख्म लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 353 लोगों को शिकार बनाया है। तो 11 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर उसे गंभीर से रूप से घायल कर दिया।

नगर पालिका के नुमाइंदों का निक्कमापन: CM के आदेश का नहीं हो रहा पालन, खुले में धड़ल्ले से हो रही मछली, मुर्गा और मटन की बिक्री

जिलेभर में आवारा कुत्तों का आतंक है। पिछले 24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 353 लोगों पर हमला कर उन्हें शिकार बनाया। जिससे शहर के तीन अस्पतालों में डॉग बाइट के 353 मरीज आए। वहीं गिरवाई में 11 साल के बच्चे सूरज पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे उसका हाथ कट गया। फिलहाल घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

MP में सर्दी का सितम: ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट, इन जिलों में 6 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

जिले में हालत ये है कि रोजाना दो दर्जन से अधिक लोग डॉग बाइट के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं डॉग बाइट के मामले में प्रदेश में ग्वालियर आगे है। यहां कुत्ते के काटने का आंकड़ा एक माह में 1000 के पार पहुंच चुका है। लेकिन जिम्मेदार बेखबर है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus